Elon musk स्पेस- एक्स और टेस्ला के संस्थापक है जो की एक ब्रेन चिप पर काम कर रहे है जिसका नाम Neuralink Chip रखा गया है . जिसका जल्दी ही प्रत्यारोपण किया जायेगा जो की बिना Headphone के भी गाने सुनने के काम आएगी. इस चिप को इन्सान के दिमाग में स्थापित किया जायेगा जिसकी मदद से लोग संगीत सुनने के साथ साथ स्ट्रीम भी कर सकेगे. जो की सबसे ज्यादा काम तब आएगी जब लोग इसकी मदद से लोग डिप्रेशन जैसी बिमागे से छुटकारा पा सकेगे .
वैसे तो इस चिप का असली टारगेट तो ये था की जो भी लोग brain disorder जैसी बीमारी से ग्रसित है उनका इलाज इस चिप के जरिये किया जा सके.
Neuralink chip
What is Neuralink Chip?
Neuralink Chip brain के लिए बनायीं गयी चिप है जिसको सीधा brain में इम्प्लांट किया जायेगा. जो की बहुत ही पतली चिप है जिसका साइज़ सिर्फ 4*4mm होगा इस चिप को इन्सान के दिमाग में 8mm का छिद्र करके implant किया जा सकेगा. यह पूरा process रोबोट के द्वारा ही होगा.
इस चिप जैसी तकनीक के जरिये इन्सान के दिमाग को computer से भी जोड़ा जा सकेगा. दिमाग की त्वचा को चिप और तार की मदद से जोड़ा जायेगा. इस चिप को हटा नहीं पायेगे बल्कि कान के पीछे एक Removal Pod लगाया जायेगा जो की बिना तारो के ही चिप से जुडा होगा जिसकी मदद से दिमाग के अन्दर की सारी जानकारी सीधे computer या smartphone पर फीड की जा सकेगी
Neuralink Chip की कुछ अद्भुत बाते :
- Neuralink Chip के Electrodes इंसान के बालों से भी पतले होंगे
- Robot की सहायता से electrodes दिमाग़ में डालें जायेगे
- N1 Sensor chip के अन्दर 96 धागे होंगे
- 3000 से भी ज़्यादा Electrodes होंगे
- Wireless Technology से charge होने का ही option होगा
- दिमाग़ के डेटा को Read कर सकते है।
- User के दिमाग़ के पीछे की साइड coil लगेगी।
- coil की मदद से Charging एंव Data Transfer होगा।
- हाथ में पहने हुए computer पर डेटा आएगा।
Neuralink Chip Kya Hai
Neuralink chip की मदद से क्या-क्या काम हो पायेगा :
-> हार्मोन को control किया जा सकता है
जैसा की अब आपको पता चल गया है की इस चिप को दिमाग में लगाया जाता है जिसकी मदद से हम अपने हार्मोन का level कण्ट्रोल कर सकेगे
-> बीमारी का पता लगा सकेंगे
यह चिप इन्सान के दिमाग की सहायता से brain disorder ठीक करने के साथ साथ Artificial Intelligence का भी कम बखूबी करेगी, इसका सीधा मतलब यही है की यह चिप शरीर की सभी बीमारियों का पता भी आसानी से लगा पायेगी
Neuralink Chip Kya Hai
-> Iphone से कण्ट्रोल कर सकत है
Iphone Devices के लिए N1 Sensor App बनाया गया है जो की कान के पास लगी Device को Iphone के App से कनेक्ट करेगी. यह N1 चिप पतले पतले तारो की वजह से data transfer कर सकेगी जिसमे तारो की मोटाइ अपने बालो से भी कम होगी. इस चिप के आने के बाद इन्सान का दिमाग हमेशा COMPUTER से कनेक्ट रह पायेगा जो की काफी मददगार होगा